Ranchi: उपायुक्त (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को कार्यालय कक्ष में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान दाखिल-खारिज, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, बिजली के तारों से जुड़ी समस्याओं समेत अन्य मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई. डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनसमस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं और सुनिश्चित करें कि लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. रांची जिला प्रशासन नियमित रूप से आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी परेशानियों को सुन रहा है और उनकी शिकायतों के त्वरित निष्पादन पर जोर दे रहा है, ताकि सभी को समय पर राहत मिल सके. इसे भी पढ़ें - गैंगस्टर">https://lagatar.in/court-refuses-to-grant-provisional-bail-to-gangster-aman-sahus-brother-akash/">गैंगस्टर
अमन साहू के भाई आकाश को औपबंधिक जमानत देने से कोर्ट का इनकार
रांची डीसी ने सुनीं जनता की समस्याएं, अधिकारियों को त्वरित समाधान के दिए निर्देश

Leave a Comment