Search

रांची डीसी ने विकास योजनाओं व दुर्गा पूजा की तैयारी पर की बैठक

Ranchi : रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने आज दो बैठक की. पहली बैठक में जिले में चल रहे विकास कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गई, वहीं दूसरी बैठक दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर हुई.

 

विकास कार्यों पर जोर

डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सही समय पर लोगों तक पहुंचना चाहिए. परिसंपत्ति वितरण के समय लाभुकों को योजना की पूरी जानकारी मिले और जो सामान या परिसंपत्ति दी जाए, वह अच्छी गुणवत्ता की हो.

 

उन्होंने कहा कि शिलान्यास और उद्घाटन केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह जनता की उम्मीदों से जुड़ा होता है. इसलिए अधिकारी तय समय में काम पूरा करें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में जरूर बुलाएं.

 

दुर्गा पूजा की तैयारी

त्योहार के मद्देनजर डीसी ने साफ निर्देश दिए कि सभी अधिकारी टीम बनाकर काम करें और कोई भी छुट्टी पर न जाए.
उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, सड़क और स्ट्रीट लाइट की मरम्मत, अग्निशमन सुरक्षा, एंबुलेंस व मेडिकल टीम की तैनाती, स्वच्छ पेयजल और पंडालों की सुरक्षा पर खास ध्यान देने को कहा.
डीसी ने यह भी कहा कि पूजा पंडालों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो और प्रशासन व पूजा समितियों के बीच समन्वय के लिए विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए.

बैठक में मौजूद अधिकारी

बैठक में उपविकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य, विद्युत, अग्निशमन और अन्य विभागों के अधिकारी शामिल हुए.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp