Ranchi: 04 मई को आयोजित होने वाली NEET (UG) परीक्षा को लेकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों और सिटी कोऑर्डिनेटरों के साथ बैठक की. बैठक में परीक्षा के सफल आयोजन के लिए कई अहम निर्देश दिए गए.
मुख्य बातें
बिजली व्यवस्था: 3 और 4 मई को बिना बाधा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी. हर केंद्र पर जेनरेटर की भी व्यवस्था अनिवार्य है.
दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा: सभी केंद्रों पर व्हीलचेयर और उसे चलाने के लिए कर्मी की व्यवस्था रहेगी.
सुरक्षा व्यवस्था: हर केंद्र पर 3 मई से पुलिस बल की तैनाती रहेगी. भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाएगा. परीक्षार्थियों की जांच (फिस्कींग) के लिए पुरुष और महिला पुलिसकर्मी तैनात होंगे.
यातायात प्रबंधन: परीक्षा दिवस पर ट्रैफिक सुचारू रखने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस बल तैनात रहेगा.
तकनीकी व्यवस्था: सभी केंद्रों पर समय से CCTV कैमरे और जैमर लगवाए जाएंगे.
पुलिस नोडल अधिकारी: प्रत्येक केंद्र के लिए एक पुलिस नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा.
निर्देशों का पालन: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा जारी सभी नियमों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य रहेगा.
इसे भी पढ़ें- भारत ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल