Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को बीआईटी मेसरा के वाइस चांसलर डॉ इंद्रनील मन्ना के साथ बैठक की. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान अपर समाहर्त्ता राजेश कुमार बरवार, रजिस्ट्रार बीआईटी मेसरा प्रो. संदीप दत्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – अवैध खनन केस: CBI जांच के लिए दायर याचिका के पैरवीकार लापता, खोज में लगी पुलिस
जमीन पर निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश
बैठक के बाद राहुल कुमार सिन्हा ने निर्देश दिया कि बीआईटी मेसरा के लिए अधिग्रहित गैर विवादित भूमि को अपने अधीन लेकर उस पर भवन निर्माण कराया जाएगा.
ग्रामीणों से वार्ता के लिए समन्वय समिति बनाने के निर्देश
डीसी ने बीआईटी मेसरा को गैर विवादित भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विवादित स्थानों के संबंध में ग्रामीणों के साथ बातचीत करके हल निकालने का निर्देश दिया. साथ ही विवादित भूमि को लेकर बीआईटी मेसरा के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि टीम गठित करें. जिससे ग्रामीणों के साथ इस मुद्दे पर समन्वय स्थापित हो सके. डीसी ने अंचल अधिकारी कांके को भी निर्देश दिया कि ग्रामीणों की भी एक टीम गठित करें, जिससे विवादित मुद्दे पर बातचीत करके विवाद को सुलझाया जा सके.
इसे भी पढ़ें –मनी लॉन्ड्रिंग केस: CA नीरज मित्तल, राम प्रकाश व तारा चंद के खिलाफ ED ने दाखिल की प्रोसिक्यूशन कंप्लेन
Leave a Reply