Ranchi: समाहरणालय रांची में सोमवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए RTE एक्ट के तहत निजी स्कूलों में 25% अभिवंचित वर्गों के बच्चों के नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन बच्चों के अभिभावकों ने जन्म प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जमा किए हैं, उनकी जांच 1 मई 2025 तक ऑनलाइन पूरी कर ली जाए. बैठक में नगर निगम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सदर अस्पताल और RIMS के अधीक्षक, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बादल राज, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री राजीव कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने बताया कि अगली समीक्षा बैठक 1 मई को आयोजित होगी. इसे भी पढ़ें- भारत">https://lagatar.in/india-released-water-in-jhelum-river-flood-in-many-areas-of-pakistan-emergency-declared/">भारत
ने झेलम नदी में पानी छोड़ा, पाक के कई इलाकों में बाढ़, आपातकाल

रांची: डीसी ने की RTE एक्ट के तहत बच्चों के नामांकन की समीक्षा बैठक
