Ranchi : रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अपने आवासीय कार्यालय, समाहरणालय परिसर और भू-बंदोबस्त कार्यालय में ध्वजारोहण किया. उन्होंने इस शुभ अवसर पर सभी जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा, अपने वीर शहीदों की कुर्बानी हमेशा याद रखना चाहिए और इस देश के उत्थान के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए.
आवासीय कार्यालय समारोह में डीडीसी दिनेश कुमार यादव, एसडीओ उत्कर्ष कुमार, परीक्ष्यमान सहायक दण्डाधिकारी-सह-सहायक समाहर्ता आदित्य पांडेय, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अपर समाहर्त्ता रामनारायण सिंह, डीटीओ अखिलेश कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडे, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुनील चंद्र, ओएसडी उपायुक्त सुदेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक कुमार सुमन, उप निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर मिश्रा, अंचल अधिकारी रांची (शहरी) और अन्य अधिकारी शामिल रहे. वहीं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन के दौरान एसएसपी रांची चंदन सिन्हा समेत सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें –विस चुनाव : जम्मू-कश्मीर में 18, 25 , 1 अक्टूबर को और हरियाणा में एक अक्टूबर को डाले जायेंगे वोट
[wpse_comments_template]