Search

रांची डीसी ने की बैठक, BIT मेसरा, IIIT, सेंट्रल यूनिवर्सिटी और IIM से जुड़ी समस्याओं को लेकर दिये निर्देश

Ranchi: रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को बीआईटी मेसरा, आईआईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईएम से संबंधित समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई. बैठक में अपर समाहर्त्ता राजेश बरवार, उप समाहर्त्ता भूमि सुधार राजीव कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अंजना दास, अंचल अधिकारी नगड़ी एवं बीआईटी मेसरा, आईआईआईटी, सेंट्रल यूनिवर्सिटी, आईआईएम के प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में सबसे पहले बीआईटी मेसरा के लिए अधिग्रहित गैर विवादित भूमि को अपने अधीन लेकर उस पर भवन निर्माण कराने को कहा गया. डीसी ने बीआईटी मेसरा के प्रतिनिधि को गैर विवादित भूमि पर छात्रों की सुरक्षा के लिए निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी से संबंधित दोहरी जमाबंदी की समीक्षा के दौरान डीसी द्वारा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर तक पहुंच पथ निर्माण के संबंध में डीसी ने प्रक्रिया आगे बढ़ाने के निर्देश दिए. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आवश्यकतानुसार बिजली आपूर्ति को लेकर डीसी ने बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी को व्यवस्था करने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान आईआईएम के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूर्व में सामने आए सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है. जो गांव वाले विरोध में धरने पर थे उनसे बातचीत कर मामले का समाधान कर दिया गया है. डीसी ने आईआईएम, रांची एवं गेल इंडिया द्वारा ग्रामीण रास्ता के लिए 10-12 फीट छोड़कर बाउंड्री निर्माण कार्य शुरू कराने को कहा. इस संबंध में डीसी ने सीओ नगड़ी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-engineer-kailash-chakraborty-of-triveni-company-committed-suicide-by-hanging-himself/">हजारीबाग

: त्रिवेणी कंपनी के इंजीनियर कैलाश चक्रवर्ती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp