Search

रांची डीसी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण

Ranchi : बुधवार को रांची उपायुक्त छवि रंजन ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी और वेयर हाउस की ड्यूटी पर लगे पदाधिकारी उपस्थित थे.निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छवि रंजन ने वेयर हाउस के गेट पर लगाये गये सील की जांच की. उन्होंने पदाधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करें. इसे भी पढ़ें-कोरोना">https://lagatar.in/new-variant-of-corona-knocked-in-india-first-case-of-xe-and-kappa-found-in-mumbai/">कोरोना

के नए वैरिएंट ने दी भारत में दस्तक, मुंबई में मिला XE और कप्पा का पहला केस

उपायुक्त ने दिये निर्देश

निरीक्षण के बाद उपायुक्त छवि रंजन ने जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और प्रतिवेदन राज्य निर्वाचन विभाग को भेजने को कहा. बता दें कि समय-समय पर ईवीएम वेयर हाउस की स्थिति का निरीक्षण कर रख-रखाव और तकनीकी उपकरणों की स्थिति से संबंधित रिपोर्ट राज्य निर्वाचन विभाग को समर्पित करना होता है. इसे भी पढ़ें-सिमडेगा">https://lagatar.in/hockey-stadium-gift-to-simdega-and-khunti-soon-jharkhand-players-will-show-skills-in-international-level-stadium/">सिमडेगा

और खूंटी को हॉकी स्टेडियम का तोहफा जल्द, अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम में हुनर दिखाएंगे झारखंड के खिलाड़ी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp