Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम स्थित ईवीएम वेयर हाउस की आंतरिक व्यवस्था का निरीक्षण किया. भारत निर्वाचन आयोग के तय मानकों के आधार पर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम वेयर हाउस खोला गया. इस दौरान आंतरिक व्यवस्था, ईवीएम के रख-रखाव, वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था समेत अन्य मानकों का जायजा लिया. डीसी ने वेयर हाउस के रख-रखाव के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश उप निर्वाचन पदाधिकारी को दिया. इस दौरान रांची जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें- खूंटी गैंगरेप के दोषी को बेल देने से झारखंड हाईकोर्ट का इनकार
Leave a Reply