Search

रांची: सरहुल मिलन समारोह के लिए डीसी को आमंत्रण, सौहार्दपूर्ण आयोजन पर चर्चा

Ranchi: आदिवासी-मूलवासी मंच के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजंत्री से मुलाकात कर आगामी सरहुल मिलन समारोह के लिए उन्हें आमंत्रित किया. बैठक के दौरान पर्व के सौहार्दपूर्ण आयोजन और प्रशासनिक समन्वय को लेकर चर्चा हुई. मंच के सदस्यों ने उपायुक्त को बताया कि 5 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस समारोह में आदिवासी समाज के हजारों लोग शामिल होंगे. उन्होंने प्रशासन से आवश्यक सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंच को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बेहतर समन्वय के लिए सुझाव दिया कि सरना समितियों और प्रशासन के बीच संपर्क बनाए रखने के लिए अखाड़ा जुलूस प्रभारियों और वॉलंटियर्स की सूची साझा की जाए. यह सूची जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ी जाएगी, जिससे किसी भी आवश्यक स्थिति में त्वरित समन्वय संभव हो सके. इस अवसर पर मंच के प्रमुख सदस्य सूरज टोप्पो, कुमुद कुमार वर्मा, सुरेंद्र लिंडा, बबलू मुंडा और जगलाल पहान उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/opposition-to-mamta-banerjee-in-oxford-university-know-why/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp