Search

वायु सेना एयर शो : रांची डीसी ने राज्यपाल को दिया आमंत्रण

Ranchi :  रांची में पहली बार भारतीय वायुसेना का भव्य एयर शो होने वाला है. 19 और 20 अप्रैल को होने वाले इस शो के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को भी औपचारिक आमंत्रण दिया गया है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने खुद राजभवन जाकर राज्यपाल को एयर शो में शामिल होने के लिए आमंत्रण सौंपा है. बता दें कि वायु सेना का एयर शो नामकुम स्थित खोजा टोली के आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा. एयर शो दोनों दिन सुबह 9:45 बजे से 10:45 बजे तक चलेगा. शो का मुख्य आकर्षण भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम होगी, जो आसमान में अपने रोमांचक और अद्भुत हैरत अंगेज हवाई करतब से सभी को मंत्रमुग्ध करेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp