Search

रांची डीसी ने लॉन्च किया M-karmik एप्प, प्रशासनिक काम में होगी सहूलियत

Ranchi: डीसी छवि रंजन ने शनिवार को जिला प्रशासन के लिए M-Karmik मोबाइल एप्प को लॉन्च किया. यह एप्प कॉन्टैक्ट लेस, फेसलेस और पेपरलेस एप्प है. इस एप्प के माध्यम से पदाधिकारियों को उनके विभाग या जिला प्रशासन से जुड़े लेटर मिल जाएंगे. इससे प्रशासनिक कार्यों में कागज की बचत होगी. एप्प की लॉन्चिंग डीसी के कार्यालय में की गई.

मानव संसाधन के बेहतर प्रबंधन में कारगर होगा यह एप्प

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि एप्प के जरिये जिला प्रशासन को बेहतर मानव संसाधन प्रबंधन में मदद मिलेगी. इसके साथ ही पदाधिकारियों और कर्मियों की मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्ति में बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहायता मिलेगी. ड्यूटी एलोकेशन में भी एप्प से मदद मिलेगी.

कैसे सहायक होगा जिला प्रशासन का एप्प

एप्प के माध्यम से जब भी किसी पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाएगा तो उनके प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने और ड्यूटी ज्वाइन करते ही लोकेशन की जानकारी मिल जाएगी. एप्प के जरिये पदाधिकारी द्वारा 6 महीने में किए गए ड्यूटी की भी पूरी जानकारी मिलेगी. इसमें डीसी और एसएसपी की महत्वपूर्ण ब्रीफिंग भी मिल सकेगी.

मजिस्ट्रेट ड्यूटी में परिवर्तन की सूचना अब आसानी से होगी प्राप्त

अब एप्प के जरिये मजिस्ट्रेट ड्यूटी में किसी प्रकार के परिवर्तन की सूचना तुरंत ही संबंधित मजिस्ट्रेट को दी जा सकेगी. लेटेस्ट गाइडलाइंस के बारे में भी उन्हें समय पर जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही इससे महत्वपूर्ण अवसरों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में भी मदद मिलेगी. https://english.lagatar.in/corona-update-corona-blast-again-in-jharkhand-873-new-patients-found-7-killed/45207/

https://english.lagatar.in/rmc-set-up-joint-task-force-under-water-chairmanship-of-preferred-officers/45208/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp