Ranchi : रांची के डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. जनता दरबार में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से कई लोग पहुंचे और अपनी परेशानियां रखीं. लोग सड़क, बिजली, पानी, राशन, पेंशन आदि से जुड़ी समस्याएं लेकर पहुंचे थे. डीसी ने सभी की बातें ध्यान से सुनीं और भरोसा दिलाया कि हर शिकायत की जांच कर जल्द समाधान किया जाएगा.
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि वे खुद जाकर मामलों की जांच करें और जल्द कार्रवाई करें. कहा कि लोगों की समस्याओं का समय पर हल होना जरूरी है. विभागीय अफसरों को निर्देश दिया कि कोई भी मामला लंबित न रहे.