Ranchi : सरहुल पर्व की तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर शुक्रवार को रांची डीसी हातमा सरना स्थल पहुंचे और शोभा यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने सरना स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक इंतजामों की समीक्षा की.
इस दौरान जगलाल पाहन ने डीसी से आग्रह किया कि लाइटिंग, जलापूर्ति और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, ताकि सरहुल शोभायात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो सके.
बता दें कि सरहुल शोभायात्रा हातमा सरना स्थल से निकलेगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने निर्धारित गंतव्य तक पहुंचेगी. इस पर्व को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कड़े इंतजाम किये हैं. वहीं पर्व को लेकर सरना धर्मावलंबियों में खासा उत्साह है.