रातू सीओ पर भड़के डीसी – “मामला शो-कॉज तक जाएगा”
जनता दरबार में बिजुलिया निवासी उमेश कुमार ने शिकायत की कि उन्होंने पिछले साल नवंबर में दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर डीसी भजनत्री ने रातू सीओ को फटकारते हुए कहा, "क्या बात है...? दाखिल-खारिज का मामला इतने दिनों से आपके लॉगिन में लंबित क्यों है...? इसे दो से तीन दिनों के अंदर निष्पादित करें, वरना आपको शो-कॉज किया जाएगा."नगड़ी में अवैध कब्जे पर डीसी ने दिए सख्त निर्देश
जनता दरबार में मंगरा पाहन नामक व्यक्ति ने शिकायत की कि उनकी पैतृक और पारंपरिक धार्मिक भूमि पर फागु महतो द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. इस पर डीसी ने नगड़ी सीओ को तत्काल कार्रवाई कर अवैध कब्जा रोकने का निर्देश दिया.बिजली के हाईटेंशन तार हटाने का निर्देश
तुपुदाना की रहने वाली अमिता देवी ने अपने घर के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन बिजली के तार को हटाने की मांग की. इस पर डीसी ने नोडल पदाधिकारी को बिजली विभाग से समन्वय कर त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा.मंईयां सम्मान योजना में त्रुटि सुधार कर लाभ दिलाया गया
खेलगांव की एक महिला ने शिकायत की कि उन्हें ‘मंईयां सम्मान योजना’ का लाभ नहीं मिल रहा. इस पर डीसी ने मौके पर ही सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को आवेदन में त्रुटि सुधार के निर्देश दिए, जिसके बाद समस्या का समाधान कर दिया गया.अबुआ साथी हेल्पलाइन – बिचौलियों की दें सूचना, होगी कड़ी कार्रवाई
डीसी भजंत्री ने जनता से अपील की कि अगर किसी भी सरकारी कार्यालय में बिचौलिये दिखें तो "अबुआ साथी" (9430328080) पर शिकायत करें. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. डीसी ने जनता दरबार में आए अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए. रांची जिला प्रशासन जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/protest-against-waqf-bill-in-jantar-mantar-owaisi-said-modi-governments-aim-is-to-snatch-waqf-properties/">वक्फबिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
Leave a Comment