Search

रांची डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की

  Ranchi :  रांची  DC मंजूनाथ भजंत्री ने आज शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में  गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की.  उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी व सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को अतिथियों के लिए मैदान में वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था करने,मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेडिंग,  स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य आकर्षण यहां की झांकियों का प्रदर्शन रहेगा.

 11 विभागों की ओर से होगा झांकियों का प्रदर्शन

वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, सूचना एवं जन संपर्क विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग,स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग,खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, ’परिवहन विभाग,  महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग.

18 से 23 जनवरी तक परेड की रिहर्सल  

उपायुक्त ने कहा कि मोरहाबादी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बार 15 प्लाटून और 04 बैंड भाग लेंगे.  18 से 23 जनवरी तक परेड की रिहर्सल होगी. 24 जनवरी को फूल ड्रेस रिहर्सल की जायेगी

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp