रांची डीसी ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी की समीक्षा की

Ranchi : रांची DC मंजूनाथ भजंत्री ने आज शनिवार को समाहरणालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 की तैयारी के लिए समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी व सफल संचालन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को अतिथियों के लिए मैदान में वाटरप्रूफ पण्डाल/गैलरी/कुर्सी की व्यवस्था करने,मैदान समतलीकरण एवं बैरिकेडिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य आकर्षण यहां की झांकियों का प्रदर्शन रहेगा.
Leave a Comment