Ranchi : कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं की सोमवार को समीक्षा हुई. बैठक की अध्यक्षता रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. बैठक समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागार में हुई. इसमें मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि हर प्रखंड में पात्र आवेदकों को चिह्रित करते हुए योजना का लाभ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीसी ने प्राप्त नए आवेदनों का फील्ड वेरीफिकेशन कर योग्य आवेदकों को योजना का लाभ दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि योजना के तहत वाहन ऋण की जानकारी देते हुए सभी प्रखंडों से आवेदन प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक, रिम्स में भर्ती हुआ मरीज
इन योजनाओं की हुई समीक्षा
समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, अत्याचार निवारण अधिनियम, वैधिक सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पीवीटीजी ग्राम उत्थान योजना, धुमकुड़िया भवन निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान योजना की भी समीक्षा की गई. इसके अलावा सरना, मसना, हड़गड़ी सहित अन्य की घेराबंदी करने, आवासीय विद्यालयों-छात्रावासों की मरम्मत व जीर्णोद्धार, कल्याण विभागीय एसटी, बीसी व एमआईएन छात्रों की मरम्मत व जीर्णोद्धार करने सहित अन्य पर भी चर्चा की गई. डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को नई छात्रवृत्ति नियमावली के तहत योजना का लाभ छात्रों को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
तीन अभियंताओं को शो-कॉज
बैठक में बिना कारण बताए अनुपस्थित रहने वाले तीन अभियंताओं को डीसी ने शोकॉज किया है. इसमें कार्यपालक अभियंता एनआरईपी और जिला अभियंता जिला परिषद रांची, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रांची शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक, रिम्स में भर्ती हुआ मरीज
Leave a Reply