Ranchi: डीसी छवि रंजन ने ने जिले में कोविड-19 से मृतक आश्रितों को मुआवजा भुगतान को लेकर समीक्षा बैठक की. वर्चुअल माध्यम से आयोजित बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सदर दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बुंडू अजय कुमार, अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, एलआरडीसी, रांची राजीव कुमार उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद DC के जनता दरबार में जमीन कब्जे से लेकर नौकरी से हटाने तक के मामले आए
दूसरे जिले के आवेदन को किया अग्रसारित
रांची जिले में कोविड-19 से मृतक आश्रितों के कुल 1042 आवेदनों की स्वीकृति के बाद भुगतान किया गया है. बैठक में डीसी ने दूसरे जिले के आवेदनों को लेकर संबंधित जिले को मुआवजा भुगतान हेतु आवेदन अग्रसारित करने का निर्देश दिया. रांची डीसी ने एलआरडीसी ऑफिस से वापस आए आवेदनों को लेकर गंभीर दिखे. अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित आवेदनों पर आगे की कार्यवाही करने के लिए अंचलाधिकारियों को निर्देशित करने को कहा.
इसे भी पढ़ें-छापेमारी पंकज मिश्रा के ठिकानों पर और परेशान हो गये निशिकांत दुबे
Leave a Reply