Search

रांची : डीसी ने जनता दरबार में समस्याओं का किया ऑन स्पॉट समाधान

Ranchi: रांची डीसी के जनता दरबार में सोमवार को एक बार फिर प्रशासनिक संवेदनशीलता देखने को मिली. डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने न सिर्फ देर शाम तक लोगों की समस्याएं सुनीं, बल्कि कई मामलों में मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत भी पहुंचाई. जनता दरबार में इलाज, पेंशन, जमीन विवाद, प्रमोशन व राशन कार्ड जैसी समस्याओं पर तुरंत फैसले लिये गये. साथ ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित जांच और समाधान के निर्देश दिए गए. पति के इलाज के लिए महिला को तुरंत मिला राशन कार्ड एक महिला, जिसका पति हार्ट अटैक के बाद अस्पताल में भर्ती था, जनता दरबार में आयुष्मान योजना के तहत इलाज के लिए राशन कार्ड बनवाने की फरियाद लेकर पहुंची. उपायुक्त ने तुरंत संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया और कुछ ही घंटे में महिला को राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया गया. महिला ने भावुक होकर उपायुक्त को धन्यवाद दिया और कहा कि अब वह अपने पति का इलाज समय पर करवा पाएगी. मां की शिकायत पर बेटे का वेतन रोका गया जनता दरबार में एक वृद्धा ने शिकायत की कि उनका बेटा सूरज कुमार, जिसने अनुकंपा पर नौकरी पाई है, अब उन्हें गुजारा भत्ता नहीं दे रहा. उपायुक्त ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए स्थापना प्रभारी को सूरज कुमार का वेतन रोकने और शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. बुजुर्ग को पेंशन भुगतान की मिली जानकारी सुकान्त कुमार विश्वास नामक बुजुर्ग ने पेंशन नहीं मिलने की शिकायत की. जांच में पाया गया कि मार्च तक की पेंशन उनके खाते में भेजी जा चुकी है और बाकी अप्रैल व मई की पेंशन भी एक सप्ताह में दे दी जाएगी. इस पर बुजुर्ग ने संतोष जताया. एक महिला छाया देवी ने अपने पुत्र के स्कूल प्रमोशन को लेकर शिकायत की, जो इलाज के कारण परीक्षा नहीं दे सका था. डीसी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल से बात कर इस मामले को सुलझाया जाए. अवैध कब्जा और जमीन की बिक्री से संबंधित कई शिकायतों पर उपायुक्त ने संबंधित अंचल अधिकारियों और अनुमंडल पदाधिकारी को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए. जनता दरबार में आए अन्य सभी मामलों में भी डीसी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिये. यह भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-do-not-use-plastic-cooperate-in-cleanliness-dc/">रांची

: प्लास्टिक का उपयोग न करें, स्वच्छता में दें सहयोग- डीसी
 
Follow us on WhatsApp