Ranchi : झारखंड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर रांची डीसी वरुण रंजन, एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा और सदर एडीओ उत्कर्ष कुमार ने झारखंड-बंगाल बॉर्डर का निरीक्षण किया. तीनों अधिकारियों ने शुक्रवार की देर रात झारखण्ड-बंगाल बॉर्डर पर स्थित मुरी और दुलमी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिये. साथ ही अवैध हथियारों की आवाजाही, गोला बारूद, शराब व नगदी की धर-पकड़ के लिए चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. गौरतलब है कि झारखंड की सभी 81 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होगा. 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान की तिथि निर्धारित की गई है, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी.