Ranchi: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची चंदन कुमार सिन्हा ने सोमवार को जिला के
लापुंग प्रखंड के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
किया. इस क्रम में वो राजकीय कृत मध्य विद्यालय लेटे, बूथ संख्या-402, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लापुंग, बूथ संख्या-401 राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जातालोया, बूथ संख्या-407, 408, राजकीय कृत मध्य विद्यालय अरमालटदाग, बूथ संख्या- 388 एवं 389 का भौतिक निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया
गया. इस दौरान मतदान बूथों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आदि की
सुनिश्चितता को लेकर सभी बूथों पर पहुंच कर मुआयना करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश
दिया. उन्होंने कहा की भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए हुए मतदान केंद्रों में साफ-सफाई पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, मतदान केंद्रों में बिजली की वैकल्पिक कराने, विद्यालयों में न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं इसे
ससमय पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया
गया. इसे पढ़ें-रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-make-all-preparations-for-voting-through-postal-ballot-before-the-scheduled-time-neha-arora/">रांचीः
पोस्टल बैलेट से मतदान की सभी तैयारियां निर्धारित समय से पूर्व कर लें- नेहा अरोड़ा सुविधाजनक माहौल मुहैया कराना उद्देश्य
डीसी ने मतदान बूथों का निरीक्षण क्रम में कहा की सुविधाजनक माहौल मुहैया कराना हमारा उद्देश्य है, ताकि पोलिंग पार्टी को कोई असुविधा नही हो, जिससे उन्हें मतदान कराने में कोई समस्या नही हो, उन्होंने कहा की सभी बूथों पर पूरी सुविधा रहें साथ मतदाताओं को अपना मतदान करने में कोई समस्या नहीं हो. इस दौरान पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुमित कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रांची
मोनी कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी
लापुंग उषा मिंज, अंचल अधिकारी
लापुंग पंकज कुमार, थाना प्रभारी
लापुंग और संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- IHM">https://lagatar.in/ihm-ranchis-silk-road-cooking-taste-unique-dishes-at-hotel-capital-residency-till-28th-april/">IHM
रांची का ‘रेशम मार्ग पाककला’, 28 अप्रैल तक होटल कैपिटल रेसीडेंसी में चखें अनोखे व्यंजन [wpse_comments_template]