- आश्रय गृहों को डीसी ने दिये कई निर्देश
- सड़कों पर गुजर बसर कर रहे लोगों को निकटतम आश्रय गृह में शिफ्ट करने का दिया निर्देश
Ranchi : रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देर रात शहरी क्षेत्र का भ्रमण किया इस दौरान डीसी ने खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित आश्रय गृह का निरीक्षण किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. बढ़ती ठंड को देखते हुए मंजूनाथ भजंत्री ने निगम ने सभी आश्रय गृहों में बेड, कंबल, पेयजल और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का निर्देश दिया है.
साथ ही निगम को रात्रि में सड़कों पर गुजर बसर कर रहे लोगों को चिह्नित कर उन्हें निकटतम आश्रय गृह में शिफ्ट करने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का आदेश दिया. इसके अलावा डीसी ने सड़कों पर सो रहे जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया. इस दौरान रांची नगर निगम के अपर प्रशासक संजय कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest