Search

रांची डीसी का निर्देशः भूमि अधिग्रहण प्रभावितों के भुगतान में लाएं तेजी

Ranchi: डीसी छवि रंजन ने सोमवार को भूमि अधिग्रहण अंतर्गत एनएचएआई और विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक की. बैठक में डीसी ने सबसे पहले एनएच-23 पलमा से गुमला पथ निर्माण परियोजना की समीक्षा की. समीक्षा करते हुए उन्होंने प्रभावित मौजा के भुगतान में तेजी लाने के निर्देश दिया. मध्यस्थता के उपरांत जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को उन्होंने नियमानुसार रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान करने का भी निर्देश दिया.

टोल प्लाजा निर्माण में आ रही परेशानियों का जल्द करें समाधान

बैठक में डीसी ने सेमरा मौजा में टोल प्लाजा निर्माण के लिए सभी जरूरी कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. इस कार्य के लिए जिला भू- अर्जन पदाधिकारी रांची और परियोजना निदेशक एनएचएआई को जिम्मेदारी दी गई है. आगे उन्होंने टोल प्लाजा निर्माण में विधि-व्यवस्था संधारण में हो रही समस्या से संबंधित संयुक्त प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी इटकी और परियोजना निदेशक एनएचएआई को दिया. उन्होंने डीएलएओ, पीडी एनएचआई और सीओ को टोल प्लाजा निर्माण में विधि व्यवस्था से संबंधित समस्या के शीघ्र समाधान के लिए ग्रामीणों के साथ बैठक करने का भी निर्देश दिया.

भारत माला परियोजना की भी समीक्षा

डीसी ने वैसे सभी परियोजनाओं के तहत जिसमें राशि प्राप्त हो यथाशीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने भारत माला परियोजना की भी समीक्षा की. बैठक में परियोजना निदेशक एनएचएआई, अपर समाहर्त्ता रांची राजेश बरवार, भू-अर्जन पदाधिकारी रांची अंजना दास, अंचल अधिकारी सह सहायक भू-अर्जन पदाधिकारी बेड़ो और अनगड़ा, अंचलाधिकारी मांडर, इटकी, नगड़ी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-विधायक">https://lagatar.in/mla-samir-mahanti-said-in-the-short-notice-question-hour-of-the-session-paddy-should-be-purchased-at-support-price/">विधायक

समीर महंती ने विस सत्र के अल्पसूचित प्रश्नकाल में कहा- समर्थन मूल्य पर धान की खरीदा जाए
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp