Advertisement

रांची : जाम से मुक्ति के लिए डीसी का निर्देश, छह जोन में बांट कर ट्रैफिक व्यवस्था में होगा सुधार

Tarun Kumar Chaubey Ranchi : रांची में ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और रांची नगर निगम मिलकर यातायात व्यवस्था में सुधार का काम शुरू करने जा रहा है. इसके लिए शहर को छह जोन में बाटा गया है. हर जोन के लिए एक टीम का गठन किया गया है. हर जोन में रांची नगर निगम, पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय, बिजली विभाग और रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजीनियर को प्रतिनियुक्त किया गया है. टीम की रिपोर्ट के आधार पर रांची के उपायुक्त के आदेश पर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया जायेगा.

डीसी ने संबंधित विभाग को आदेश जारी किया

टीम ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जाम से मुक्ति के लिए चौक-चौराहों को अतिक्रमण से मुक्त करना, विज्ञापन बोर्ड, मोनोपोल, बिजली पोल आदि को व्यवस्थित करना, जंक्शन इंप्रूवमेंट, बस एवं ऑटो पड़ाव को चिह्नित करना, फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करना, पैदल चलने वाले नागरिकों के लिए पेवर ब्लॉक लगाना, चौक-चौराहों को लेफ्ट फ्री करना, सड़कों के चौड़ीकरण के लिए निजी एवं सरकारी जमीन का अधिग्रहण व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मंदिरों को स्थानांतरित करने की जरूरत है. रिपोर्ट के अनुसार, रांची डीसी ने संबंधित विभाग को आदेश जारी कर कार्यवाही करने का निर्देश जारी किया है.

छह जोन में बांटा गया है शहर को

  • लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, कोकर चौक, बूटी मोड़ वाया डिस्टिलरी पुल एवं खोरहाटोली
  • रेडियम चौक, जेल चौक, न्यूक्लियस चौक, प्लाजा चौक एवं मिशन चौक
  • कर्बला चौक, बहूबाजार चौक, मुंडा चौक, पटेल चौक व सुजाता चौक
  • कमिश्नर चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, काली मंदिर चौक, वूल हाउस चौक और रतन पीपी चौक
  • मुक्तिधाम ब्रिज, किशोरगंज चौक, गाड़ीखाना चौक, शनि मंदिर चौक, गौशाला कटिंग, न्यू मार्केट चौक और रातू रोड
  • राजेंद्र चौक, देवेंद्र मांझी चौक, मेकॉन चौक, एजी मोड़, जेवियर मोड़, हिनू चौक एवं बिरसा चौक.

इन जगहों पर किया जाएगा बदलाव

  • लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, कोकर चौक, बूटी मोड़ वाया डिस्टिलरी पुल एवं खोरहाटोली
  • लालपुर चौक से ट्रैफिक बोर्ड और विज्ञापन बोर्ड को हटाया जाएगा.
  • लालपुर चौक स्थित डाकघर हटाया जाएगा
  • बीआईटी मेसरा के लालपुर सेंटर की दीवारों से सटे दुकानों को हटाया जाएगा
  • मॉल डेकार के सामने गिफ्ट डीड की जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा.
  • बबलू फ्रूट द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा.
  • रोड किनारे लगनेवाले ठेला/खोमचा वालों को हटाया जाएगा.
  • डंगरा टोली चौक पुलिस बूथ को स्थानांतरित किया जाएगा.
  • रोड किनारे नालियों को ढका जाएगा
  • सैमफोर्ड हॉस्पिटल के सामने स्थित पार्किग को हटाया जाएगा
  • बांधीगाड़ी से खेलगांव तक सब्जी बेचनेवालों को शिफ्ट किया जाएगा.
  • कोकर चौक स्थित ऑटो स्टैंड को शिफ्ट किया जाएगा.
  • कचहरी चौक स्थित मंदिर के सामने वाले हिस्सों को हटाया जाएगा.
  • कचहरी चौक स्थित साइकिल स्टैंड को हटाया जाएगा
  • सिरमटोली चौक के पास केएफसी. बिल्डिंग के सामने पार्किंग का निर्माण एवं सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा.
  • सिरमटोली चौक से सुजाता चौक जाने के क्रम में फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा
  • गोस्सनर कॉलेज के समीप जर्जर अवस्था में स्थित फुटपाथ को नये सिरे से निर्माण किया जायेगा.
  • गोस्सनर कॉलेज के सामने दोपहिया वाहनों के पार्किंग को निषेध करने का निर्देश
  • सुजाता चौक पर कल्याण ज्वेलर्स के सामने की जगह का अधिग्रहण किया जाएगा.
  • कल्याण ज्वेलर्स से अल्बर्ट चौक की ओर जाने के क्रम में कल्याण ज्वेलर्स के समीप लगे ट्रैफिक बूथ तथा सीसीटीवी कैमरा के खंभों को स्थानांतरित करने का निर्देश.
  • सड़क किनारे अव्यवस्थित रूप से लगाये गये होर्डिंग्स को व्यवस्थित करते हुए सड़क चौड़ीकरण का निर्देश
इसे भी पढ़ें – स्नातकोत्तर">https://lagatar.in/application-sought-for-3120-posts-of-postgraduate-trained-teacher/">स्नातकोत्तर

प्रशिक्षित शिक्षक के 3120 पदों के लिए मांगा गया आवेदन
[wpse_comments_template]