Search

15 प्लस बच्चों का टीकाकरण तेजी से करने का रांची डीसी का निर्देश

Ranchi :  सोमवार को रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 टास्क फोर्स झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड वैज्ञानिक सहायक प्रतियोगिता परीक्षा और पल्स पोलियो टीकाकरण मिशन इंद्रधनुष से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने कई निर्देश जारी किए. उपायुक्त ने जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान जिले में 15 प्लस बच्चों के टीकाकरण शत प्रतिशत करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया.

सभी बीडीओ को स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ बैठक करने का निर्देश

15 प्लस वैक्सीनेशन को तेजी से कराने के लिए जिले के सभी बीडीओ को स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ करने का निर्देश भी दिया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में कितने बच्चे हैं और कितनों का वैक्सीनेशन हुआ है, इसकी जानकारी स्कूल के प्रिंसिपल से लेते हुए उनका वैक्सीनेशन जल्द से जल्द कराएं. रांची शहर के प्राइवेट स्कूलों में किन-किन बच्चों को वैक्सीनेशन हो चुका है, इसकी जानकारी संबंधित विद्यालय के प्रिंसिपल से लें.

जेएसएससी परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश

आगामी 24 फरवरी को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सहायक वैज्ञानिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त ने केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के आयोजन का निर्देश दिया. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी छवि रंजन व वरीय पुलिस अधीक्षक एसके झा द्वारा पुलिस बल एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा केंद्र पर भीड़ लगाना सख्त मना है. विधि व्यवस्था भंग करने की आशंका को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी रांची द्वारा परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में अनावश्यक लोगों को उपस्थित होने से रोकने का निर्देश दिया है.

इन चीजों पर रहेगी रोक

सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों, कर्मचारियों को सरकारी कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान एवं शव यात्रा को छोड़कर 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों का एक जगह खड़ा होने पर रोक रहेगी. किसी प्रकार का ध्वनि विस्तारक यंत्र का व्यवहार करने पर रोक रहेगी. सरकारी कार्य में लगे पदाधिकारियों, कर्मचारियों को छोड़कर किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र जैसे बंदूक, राइफल रिवाल्वर, बम, बारूद आदि लेकर चलने पर रोक रहेगी. किसी प्रकार की बैठक या आम सभा का आयोजन करने पर रोक रहेगी. परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में यह निषेधाज्ञा दिनांक 24 फरवरी 2022 को प्रातः 6:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रभावी रहेगा.

सहिया डोर टू डोर जाकर लोगों को बूथ की जानकारी दें

27 फरवरी 2022 से जिला अंतर्गत पल्स पोलियो अभियान का आयोजन किया जाएगा. इसके तहत पूरे जिले के जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 28 और 29 फरवरी को स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पोलियो दवा लेने से वंचित बच्चों को चिन्हित कर यह दवा पिलाना सुनिश्चित करेगी. उपायुक्त ने कहा कि 27 फरवरी से पहले 2 दिन सहिया डोर टू डोर जाकर लोगों को बूथ की जानकारी दें. रांची उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों के बीडीओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय बनाकर पल्स पोलियो की खुराक का कार्य को अच्छे तरीके से करें. उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किया कि वो ऐसे क्षेत्र जहां कई वर्षों से पल्स पोलियो अभियान से लक्षण के अनुरूप प्रगति नहीं रही है, उस क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें और पोलियो की खुराक दें.

ये थे उपस्थित

सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नोडल पदाधिकारी, जिला के सभी बीडीओ, सभी सीओ, एमओआईसी एवं पीएमयू उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें – पूर्व">https://lagatar.in/former-mla-amit-mahto-said-now-the-khatiyani-battle-of-1932-will-be-over-took-oath-after-reaching-ulihatu/">पूर्व

विधायक अमित महतो ने कहा- अब 1932 की खतियानी लड़ाई आरपार की होगी, उलिहातू पहुंच कर ली शपथ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp