ग्राम पंचायत खखरा ठाकुरगांव का दौरा
ग्राम पंचायत खाखरा ठाकुर गांव में जल जीवन मिशन और जेएसएलपीएस के द्वारा किये गए कार्यों का जायला लिया. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू के निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त ने पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था का भी जायजा लिया. [caption id="attachment_272636" align="aligncenter" width="1280"]alt="" width="1280" height="962" /> ग्रामीणों से कूप निर्माण की जानकारी लेते डीडीसी[/caption]
कूप निर्माण का जायजा
ग्राम पंचायत खखरा एवं ठाकुर गांव में उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने विभिन्न लाभुकों की जमीन पर कूप निर्माण, गाय शेड निर्माण, दीदी बाड़ी और आम बागवानी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने एनएमएमएस के माध्यम से मस्टररोल निर्गत करते हुए उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-ईडी">https://lagatar.in/ed-action-uddhav-thackerays-relative-shridhars-property-worth-6-45-crores-seized/">ईडीकी कार्रवाई : उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार श्रीधर की 6.45 करोड़ की संपत्ति जब्त

Leave a Comment