Ranchi : चुटिया थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल रॉयल रेसिडेंसी के कमरे में आज गुरुवार को फांसी फंदे से लटकता एक महिला का शव बरामद हुआ है. महिला की पहचान कांटाटोली ओल्ड एचबी रोड निवासी डोली घोष के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार सुबह होटल के कर्मियों ने कमरे में महिला का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ देखा. इसके बाद इसकी सूचना होटल मालिक को दी. फिर मालिक ने चुटिया थाना को घटना की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुट गयी. मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है.] इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-body-of-panchayat-member-recovered-from-jorakat-forest-suspicion-of-murder/">हजारीबाग
: जोराकाट जंगल से पंचायत सदस्य का शव बरामद, हत्या की आशंका [wpse_comments_template]
रांची : होटल में फंदे से लटकता महिला का शव बरामद, सुसाइड नोट भी मिला

Leave a Comment