Ranchi : खनिज विभाग के बड़ा बाबू का शव उनके फ्लैट से बरामद हुआ है. बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड में रहने वाले खनिज विभाग के बड़ा बाबू ज्योति प्रकाश ने मंगलवार की रात आत्महत्या कर ली. ज्योति प्रकाश झारखंड खनिज निगम में कार्यरत थे. ज्योति प्रकाश ने अपने ही फ्लैट के कमरे में आत्महत्या कर ली. ज्योति प्रकाश बरियातू थाना क्षेत्र के टैगोर हिल रोड स्थित आरजे अपार्टमेंट में सपरिवार रहते थे. मंगलवार की रात ज्योति प्रकाश खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए थे. बुधवार की सुबह जब उनके परिजन उन्हें जगाने गए, तो ज्योति का कमरा अंदर से बंद था. ज्योति की पत्नी ने दरवाजा काफी खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला.
इसे भी पढ़ें –कांग्रेस का मोदी सरकार पर हल्ला बोल, कहा, देश बेरोजगारी के टाइम बम पर बैठा है, हमारे पास ठोस योजना है…
ज्योति की पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया
किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए ज्योति की पत्नी ने आसपास के लोगों को बुलाया. इसके बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य भयावह था. ज्योति का शव कमरे में मिला. ज्योति को इस हाल में देख कर घर में चीख-पुकार मच गई. जानकारी के अनुसार, 46 वर्षीय ज्योति प्रकाश रांची के नेपाल हाउस स्थित झारखंड खनिज निगम में बड़ा बाबू के पद पर कार्यरत थे. पिता के निधन के बाद अनुकंपा के आधार पर उनकी नौकरी लगी थी.
इसे भी पढ़ें –हजारीबाग : जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर राजेश सहित पांच गिरफ्तार
[wpse_comments_template]