जनवरी को राष्ट्रपति झारखंड पुलिस के 22 अधिकारियों और कर्मियों को पदक देकर करेंगी सम्मानित
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सफायर स्कूल के पास कुछ स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. इसे भी पढ़ें- खादगढ़ा">https://lagatar.in/stone-attack-on-three-people-in-khadgarha-bus-stand-one-woman-died-two-in-critical-condition/">खादगढ़ाबस स्टैंड में तीन लोगों पर पत्थर से हमला, एक महिला की मौत, दो की हालत गंभीर [wpse_comments_template]