Ranchi : चार दिन से लापता युवक का कुएं से शव बरामद हुआ है. यह रांची के मेसरा ओपी क्षेत्र के केदल पंचायत का है. जहां मंगलवार को कुएं में एक युवक का शव मिला है. शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कुएं से निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की शिनाख्त केदल पंचायत के रहने वाले दीपक कुमार महतो के रूप में हुई है. युवक पिछले चार दिनों से लापता था. उसकी गुमशुदगी की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी थी. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने कुएं में शव देखकर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी.
इसे भी पढ़ें –रांची : ईडी ने दाखिल किया जवाब, बुधवार को होगी विष्णु अग्रवाल की बेल पर सुनवाई
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...