स्मार्ट सिटी के काम को बाबूलाल मरांडी ने रुकवाया, कहा- पहले पुनर्वास, फिर घरों पर बुलडोजर चलाये प्रशासन इसे भी पढ़ें - 8">https://lagatar.in/body-of-8-year-old-girl-recovered-case-relatives-surrounded-harla-police-station-demanding-justice/">8
साल की बच्ची का शव बरामद मामला : परिजनों ने हरला थाना का किया घेराव, न्याय की कर रहे मांग
दहेज को लेकर किया जा रहा था लगातार प्रताड़ित
जानकारी के मुताबिक प्रीति की शादी होने के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे. लेकिन दहेज नहीं देने से ससुराल वाले नाराज चल रहे थे. जिसकी वजह से प्रीति देवी की हत्या कर दी गई. इसी दौरान प्रीति देवी की हत्या कर शव को छिपाने के लिए कुआं में फेंक दिया था. फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. इस घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में जुट गई है. इसे भी पढ़ें - एनसीआरबी">https://lagatar.in/according-to-the-ncrb-2021-report-177-people-committed-suicide-in-jharkhand-due-to-debt-unemployment-and-poverty/">एनसीआरबी2021 के रिपोर्ट के मुताबिक, झारखंड में कर्ज, बेरोजगारी और गरीबी के कारण 177 लोगों ने की आत्महत्या [wpse_comments_template]

Leave a Comment