Ranchi : नाले से युवक का शव बरामद हुआ है. युवक का शव सोमवार को रातू थाना क्षेत्र के परहेपाठ लोहरा टोली गांव के एक नाले से बरामद किया गया है. युवक की पहचान बड़का टोली रातू निवासी रंजीत उरांव के रूप में हुई है. युवक के शव मिलने पर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है. और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस
युवक की हत्या हुई है या हादसा है, इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. हालांकि यह भी आशंका जताई जा रही है कि युवक शौच के लिए गया होगा, उसी दौरान नाले में गिरकर डूब गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि युवक की हत्या की गई है या नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.