Ranchi: डोरंडा किलबर्न कॉलोनी में रहने वाले कारोबारी प्रिंस राज श्रीवास्तव पर जानलेवा हमला हुआ है. प्रिंस जेल में बंद गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव का चचेरा भाई है. यह घटना शुक्रवार की देर रात कडरू में हुई है. जब प्रिंस स्काइलाइन टावर से अपने हिनू आवास के लिए निकल रहे थे, जैसे ही प्रिंस अपनी गाड़ी में बैठा वैसे ही घात लगाए चार अज्ञात अपराधियों ने उसकी की गाड़ी को घेर लिया. गाड़ी घेर कर इन अपराधियों ने दरवाजा खोलने का प्रयास किया. ऐसे मे प्रिंस राज श्रीवास्तव सतर्क हो गया, अपराधियों ने दो बार जबरदस्ती गाड़ी का दरवाज़ा खोलने का प्रयास किया, जिसमे से एक बार एक अपराधी ने प्रिंस के चहरे पर हमला भी किया. उनके हाथों मे धारदार हथियार और चाकू देख प्रिंस वापस अपनी गाड़ी में बैठ गया और अपने आवास के लिए निकल गया.
इसे भी पढ़ें – जीएसटी काउंसिल की बैठक : EV समेत पुराने वाहनों पर GST 12 से बढ़ाकर 18 फीसदी करने पर मुहर
अपराधियों ने किया पीछा
इसके बाद चार अपराधियों ने दो वाहनों से प्रिंस श्रीवास्तव का पीछा किया और कडरू पुल पर प्रिंस की गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया. किसी तरह प्रिंस अपनी जान बचा कर डोरंडा थाना पहुंचा. ये देख कर अपराधी वहां से फरार हो गए. इससे पूर्व जब प्रिंस जान बचा कर वहां से निकला, तभी रास्ते में अपराधियों ने उसकी कार पर पत्थर से हमला किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना की सभी तस्वीरें कार में लगे कैमरे में कैद हुई है. मामले की जानकारी डोरंडा थाना में लिखित दी गयी है.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस सांसद 22-23 दिसंबर को देश भर में 150 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, बाबा साहब के अपमान को उजागर करेंगे