Ranchi : रांची के नेवरी इलाके में हुई नसीम अंसारी हत्याकांड में रांची सिविल कोर्ट 11 अगस्त को फैसला सुनाएगा. इस केस से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुनाने के लिए 11 अगस्त की तिथि तय की है. इस संबंध में मृतक के भाई रजब अंसारी ने सदर थाना में कांड संख्या 260/2016 दर्ज कराई थी. अपने केस को साबित करने के लिए कुल 27 से ज्यादा गवाह पेश किए गए. वहीं आरोपियों की ओर से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए 2 गवाह पेश किये गए. मोईद अंसारी, सज्जू खान और मोख्तार अंसारी इस केस में ट्रायल फेस कर रहे हैं. सभी अभियुक्त फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. यह घटना 20 मई 2016 को हुई थी. केस के सूचक की ओर से अधिवक्ता मासूम खान और जीशान खान ने बहस की है. इसे भी पढ़ें -गोड्डा">https://lagatar.in/godda-2-electricians-scorched-due-to-electrocution-while-changing-transformer-one-serious/">गोड्डा
: ट्रांसफॉर्मर बदलते समय करंट लगने से 2 बिजली मिस्त्री झुलसे, एक गंभीर [wpse_comments_template]
रांची: नेवरी के नसीम अंसारी हत्याकांड में 11 अगस्त को आएगा फैसला

Leave a Comment