Search

रांची : बड़ी मस्जिद और मदीना मस्जिद में मैयत रखने के लिए दिया गया डीप फ्रीजर

Ranchi : रविवार को पार्षद डॉ. साजदा खातून ने वार्ड संख्या 23 के हिन्दपीढ़ी के बड़ी मस्जिद और मदीना मस्जिद में मैयत ऱखने के लिए डीप फ्रीजर दिया. रांची नगर निगम रांची की ओर से इसे दिया गया. इस मौके पर पार्षद ने कहा कि जब भी किसी की मौत होती थी, तो लोगों को भाड़े पर डीप फ्रीजर लेकर काम चलाते थे. इससे शहर वासियों को मैयत ले जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इसे भी पढ़ें–अयोध्या">https://lagatar.in/ramlalas-court-decorated-with-17-lakh-lamps-in-ayodhya-pm-modi-performed-aarti-see-photos/">अयोध्या

में 17 लाख दीयों से सजा रामलला का दरबार, पीएम मोदी ने की आरती, देखें तस्वीरें
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/10/mmm-2-4.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

ये रहे मौजूद

राज्य में पहली बार रांची नगर निगम की ओर से मैयत रखने के लिए डीप फ्रीजर दिया गया. बहुत दिनों से इसकी मांग की जा रही थी. इस मांग को नगर निगम ने पूरा कर दिया. इस मौके पर हाजी उल्लाम हुसैन मुन्ना, इस्लाम भाई, गुलजार, नौशाद मुहम्मद मेराज, अजमत अली, अली मोहम्मद समीम, मस्जिद कमेटी के सदर सेक्रेटरी समेत कई लोग उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें–दिवाली">https://lagatar.in/villagers-handed-over-a-young-man-who-was-begging-in-the-name-of-diwali/">दिवाली

के नाम पर भि‍क्षाटन कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पुलि‍स को सौंपा  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp