Ranchi : सीपीएम नेता सुभाष मुंडा के हत्यारे को फांसी देने की मांग को लेकर शनिवार शाम भारी संख्या में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ललगुटवा चौक से लेकर दलादिली चौक तक कैंडल मार्च निकाला. कहा कि सुभाष मुंडा हमेशा आदिवासियों की आवाज उठाते थे. उनकी आवाज को दबने नहीं देंगे. बुधराम लोहरा ने कहा कि हत्या के मामले को जमीन से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. अगर साजिशकर्ता को कड़ी सजा नहीं दी गई तो 13 सितंबर को जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा. मालूम हो कि सीपीएम नेता सुभाष मुंडा की 25 जुलाई को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. केंडल मार्च में सुरेश मुंडा, फूलचंद तिर्की, मधुवा कच्छप, अमित मुंडा, महेश मुंडा समेत कई लोग शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – चतरा">https://lagatar.in/chatra-revelation-of-the-murder-case-in-itkhori-brother-in-law-was-killed-for-two-years-at-the-behest-of-the-sister/">चतरा
: इटखोरी में हत्याकांड का खुलासा, बहन के इशारे पर दो सालों ने की थी जीजा की हत्या [wpse_comments_template]
: इटखोरी में हत्याकांड का खुलासा, बहन के इशारे पर दो सालों ने की थी जीजा की हत्या [wpse_comments_template]
Leave a Comment