Ranchi : राजधानी रांची में दिवाली की गहमागहमी है. सड़कों के किनारे व गली-मुहल्लों में दिवाली पर प्रयोग में आने वाली सामग्रियों के बाजार सज गए हैं. रामदाना, लावा, मुढ़ी, चीनी के खिलौने, बताशे के स्टॉल जगह-जगह लगे हुए हैं. बाजार में खरीदारों की भीड़ भी खूब जुट रही है. रामदाना, मुढ़ी, व चीनी के बने खिलौनी की डिमांड अधिक है. हरमू बाजार में हर दिवाली पर स्टॉल लगाने वाले अजय कुमार ने बताया कि पिछले 38 साल से उनका कारोबार चल रहा है. इसकी शुरुआत दादाजी ने की थी. पिताजी के बाद अब वह खुद इसकी देखरेख कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिवाली पर लावा, मुढ़ी, चीनी के खिलौनों, धान का लावा, रामदाना आदि की खूब मांग होती है. इसे देखते हुए वह बिहार से 5 कारीगर बुलाए हैं. 2 क्विंटल माल तैयार किया है. बिहार से आए कारीगर एक सप्ताह से यहां रहकर माल तैयार करने में जुटे हैं. इस बार लोग रामदाना व चीनी के खिलौने अधिक खरीद रहे हैं.
दिवाली पर यह है सामग्री की कीमत
सामान कीमत (प्रति किलो)
धान की लाई 200 रुपये
रामदाना 200 रुपये
लावा 200 रुपये
चूड़ा 200 रुपये
बताशा 200 रुपये
चीनी के खिलौने 200 रुपये
चीनी का घोड़ा 20-25 रुपये पीस
बताशा पैकेटे 50-100 रुपये
यह भी पढ़ें : हरियाणा चुनाव में धांधली के कांग्रेस के आरोपों को चुनाव आयोग ने नकारा, भाजपा हुई हमलावर
[wpse_comments_template]