Ranchi : जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति व रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर राजधानी रांची में अभ्यर्थियों का आंदोलन जारी है. अपनी मांग को लेकर दर्जनों अभ्यर्थियों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. सभ्री अपने हाथों में मांगों से संबंधित पोस्टर लिए हुए थे, जिस पर लिखा था- जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति करो या हमें फांसी दो. अभ्यर्थियों ने कहा कि राज्य सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है. कैबिनेट की 15 मीटिंग हो चुकी हैं, लेकिन उनकी मांगों पर कोई निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि हमने एक तरह से जेपीएससी का पिंडदान कर दिया है. छह बार के आंदोलन के बाद भी अब तक जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई. अब वे सरकार से उम्मीद खो चुके हैं. झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने कहा कि माता-पिता ने काफी उम्मीद से उनके फॉर्म भरने व जेपीएससी की तैयारी में में मोटा पैसा खर्च किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. अब उनके पास पैसे नहीं हैं. घर कर बजट भी गड़बड़ा गया है.
यह भी पढ़ें : CM रेखा गुप्ता ने रखा वित्त विभाग, आशीष सूद को गृह मंत्रालय, प्रवेश वर्मा को मिला PWD