Ranchi: समाहरणालय के उपायुक्त सभागार में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका और उससे निपटने को लेकर एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त छवि रंजन ने की. इसमें उन्होंने जाड़े के मौसम में कोरोना संक्रमण के बढ़ने की आशंका जताते हुए पदाधिकारियों को पर्याप्त तैयारी करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिले में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या, आईसीयू, वेंटीलेटर की उपलब्धता आदि की भी जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
होम आइसोलेट संक्रमितों को समय पर किट पहुंचाने का निर्देश
इस दौरान होम आइसोलेशन एवं मॉनिटरिंग सेल तथा वैसे मरीज जिन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति मिली है, उन्हें दवा उपलब्ध कराने के क्रियाकलापों की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन में मरीजों को समय पर मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए. इस बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे. इसमें उन्होंने आईसीएमआर पोर्टल पर डाटा एंट्री के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने संबंधित अधिकारी को डाटा अपलोड का कार्य समय पूरा करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- खनन टास्क फोर्स के साथ उपायुक्त ने की बैठक, अवैध परिवहन और उत्खनन पर रोक लगाने के निर्देश
बैठक में कोविड-19 सेंटर और हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी ऑडिट की भी समीक्षा की गई. साथ ही एंबुलेंस मैनेजमेंट, कांटेक्ट ट्रेसिंग, कंट्रोल रूम की व्यवस्था को और सुदृढ़ करने का दिशा निर्देश दिया गया.
जिला प्रशासन को भेंट किए हजार मास्क और सौ ऑक्सीमीटर
राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नेस्ले में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए मंगलवार को एक हजार एन-95 मास्क और 100 ऑक्सीमीटर प्रदान किया. नेस्ले की सेल्स एग्जीक्यूटिव शिवम भारद्वाज ने उपायुक्त रवि रंजन से मुलाकात कर यह सामान उन्हें भेंट की.
इसे भी पढ़ें- सरकार की पहली वर्षगांठ की तैयारियों को लेकर हुई बैठक, उपायुक्त ने मांगी कार्यक्रमों की रिपोर्ट
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. यह मास्क और ऑक्सीमीटर कोविड-19 फ्रंटलाइन वारियर्स के उपयोग के लिए दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि गैर सरकारी पब्लिक या प्राइवेट संस्थाएं जिला प्रशासन को सहयोग दे रही है. उन्होंने नेस्ले के इस प्रयास की सराहना की है. भविष्य में भी जनजीवन के हितों को ध्यान में रखकर साथ मिलकर कार्य करने के प्रति आश्वस्त किया.
इसे भी देखें-