Akarsh Aniket
Ranchi: राजधानी के बीचोबीच है पिस्का मोड़. इसी घनी आबादी वाले इलाके में है विकास नगर. नाम का विकास नगर, पर है पूरा पिछड़ा. इसे विकास नगर के बजाय पिछड़ा नगर कहा जाए, तो ठीक रहेगा. मुहल्ले में पिछले पांच साल से नाली का निर्माण कार्य नहीं हो सका है, नाली कहां है, इसे ढ़ूंढ़ते ही रह जाएंगे. कारण यह है कि नाली सड़क पर है या सड़क पर नाली इसका पता नहीं. सड़क ही नाली में तब्दील हो गयी. सड़क के साथ-साथ इलाके के एक घर में भी नाली का पानी भर गया है. हाल यह है कि मकान में रहने वाले सभी किरायेदारों ने घर खाली कर दिया है. मकान ने नाली के पानी से छोटे तलाब का रूप ले लिया है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि नाली बनाने के लिए उनलोगों ने कई बार गुहार लगाई है. वार्ड पार्षद से लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, सांसद, विधायक तक से इसे ठीक कराने की मांग की गयी. सभी ने मुहल्ले में आकर जायजा भी लिया, पर नाली बनवाने के नाम पर हाथ खड़े कर दिए. सड़क पर पूरी तरह से पानी भर जाने के कारण इलाके के सैकड़ों लोगों को आवागमन के लिए लंबे रुट का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है.
डेढ़ साल पहले हुआ था शिलान्यास
लगभग डेढ़ साल पहले जब मोहल्लेविसियों ने नाली बनाने की मांग तेज की थी, तब नाली निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया. टेंडर पास हो जाने के बाद डिप्टी मेयर ने वार्ड पार्षद की मौजूदगी में 10 सितंबर 2022 को विकास नगर में ह्यूम पाईप नाली व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. इस बात को अब डेढ़ साल से ज्यादा बीत चुके हैं, पर अब तक काम शुरू भी नहीं हो सका है.
मोहल्लेवासियों का सवाल, ठेकेदार पर क्यों नहीं हुई कार्रवाई
नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास हुए डेढ़ साल बीतने के बाद अब मोहल्लावासी सवाल कर रहे हैं, अब तक ठेकेदार पर कारवाई क्यों नहीं हुई. मोहल्लावासी सुमन ने कहा कि हमें कब तक ठगा जाएगा. अब हम थक चुके हैं. जानकारी के अनुसार ठेकेदार आशीष पांडेय को विकास नगर में नाली व सड़क निर्माण कार्य का ठेका मिला था.
तस्वीरों मेंः पिस्का मोड़ से सटे विकास नगर की बदहाल सड़कें
बोरिंग व कुएं का पानी हुई दूषित : प्रमोद नायक
मोहल्ले में रहने वाले प्रमोद नायक ने बताया कि इलीके के कुएं व बोरिंग पूरी तरीके से प्रदूषित हो चुके हैं. कुएं व बोरिंग के पानी में झाग आने लगा है. पानी से बदबू आती है. पानी अब पीने लायक नहीं रह गया है. इसे अगर जल्द से जल्द ठीक नहीं कराया गया तो इलाके में भीषण बीमारी फैल सकती है.
जल्द से जल्द कोई कदम उठाये नगर निगम : सीमा मिश्रा
मोहल्ला निवासी सीमा मिश्रा ने कहा कि आये दिन सड़क पर जमा गंदा पानी पार करते समय लोग गिर जाते हैं. आवागमन काफी मुश्किल हो गया है. नगर निगम इसे ठीक कराने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाये.
Leave a Reply