Ranchi: हरमू रोड स्थित श्याम मंदिर परिसर शनिवार को भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा. परिसर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 154वां श्री श्याम भंडारे का आयोजन हुआ. भंडारे की शुरुआत मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, मंत्री श्याम सुंदर शर्मा, उपमंत्री अनिल नारनौली, अमरेंद्र, अलका, अभिषेक, पलक और अर्पना सिन्हा द्वारा जन-गायन से हुई. आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी, रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी जैसे भजनों ने मंदिर परिसर को भक्ति रस में डुबो दिया. इसके पश्चात खाटू नरेश बजरंगबली, शिव परिवार, लड्डू गोपाल, शालिग्राम, गरुड़ जी और गुरुजनों को भोग अर्पित कर प्रसाद तैयार किया गया. सिन्हा परिवार ने सबसे पहले मंदिर के आचार्यों को भोग खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. भंडारा जैसे-जैसे आगे बढ़ा, वैसे-वैसे मंदिर परिसर और हरमू रोड पर भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. जयकारों से गूंजते माहौल में भक्ति की लहरें दौड़ती रहीं. अध्यक्ष सुरेश सरावगी के मार्गदर्शन में भंडारे का विधिवत शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर भक्तों के बीच इडली, वेजिटेबल उपमा, नारियल चटनी, केसरिया जलेबी, आमरस, टॉफी, बिस्किट और विशेष खीर चूरमा का प्रसाद वितरित किया गया. भोग के पश्चात मंडल के वरिष्ठ सदस्य रतन शर्मा द्वारा रांची गौशाला जाकर गौमाता को भोजन कराकर परंपरा का पालन किया गया. इस आयोजन में करीब 2500 से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. मौके पर अध्यक्ष सुरेश सरावगी की देखरेख में शुद्धता और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई. आयोजन में मंडल के रतन शर्मा, अनुज मोदी, आशीष डालमिया, पवन केडिया, कमलेश सावा, दीपक अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, संकेत चौधरी, कौशल चौधरी, वेद भूषण जैन, और रणधीर जायसवाल सहित 50 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया. इसे भी पढ़ें- आतंकवादियों,">https://lagatar.in/decisive-action-will-be-taken-against-terrorists-and-their-supporters-pm-modi/">आतंकवादियों,
उनके मददगारों के खिलाफ होगी निर्णायक कार्रवाई : पीएम मोदी

रांची: 154वां श्री श्याम भंडारे में भक्तों ने पाया प्रसाद
