Ranchi: गृह मंत्रालय भारत सरकार ने सर्वोत्तम थानों के श्रेणीकरण में साहिबगंज जिले के मिर्चाचौकी थाने को देश भर में सातवां और झारखंड में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इसे लेकर बुधवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अजय कुमार सिंह ने मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रंजन को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान कर सम्मानित किया है. साथ ही तत्कालीन एसपी और वर्त्तमान में डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम,पूर्व एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा,इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी और प्रभात कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता डीजीपी अजय कुमार सिंह ने की. जिसमें एडीजी अभियान संजय आनंद राव लाठकर, एडीजी सुमन गुप्ता समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें- सीएम ने इटकी में रखी अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज और स्कूल की नींव