Ranchi : रांची के हरमू रोड स्थित गाड़ीखाना के पास शुक्रवार को वेज के शौकीनों के लिए खास रेस्टॉरेंट धानी किचन का उद्घाटन किया गया. इस रेस्टॉरेंट में वेज मेनू के लजीज व्यंजन रिजनेबल प्राइस पर उपलब्ध हैं. उद्घाटन के मौके पर शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. इसे भी पढ़ेंदुमका">https://lagatar.in/heavy-rain-in-dumka-smile-returned-to-the-withered-faces-of-people/">दुमका
में झमाझम बारिश, लोगों के मुरझाये चेहरे पर लौटी मुस्कान रेस्टॉरेंट के ओनर प्रदीप चौधरी ने बताया कि अपर बाजार और आसपास के इलाके में वेज रेस्टॉरेंट की कमी को देखते हुए उन्होंने इसके बारे में सोचा और इसकी शुरुआत की है. लोगों को यहां हेल्दी एन्वॉयरमेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद मिलेगा. उन्होंने बताया कि इस रेस्टॉरेंट के इंटीरियर में इस बात का खास ख्याल रखा गया है कि फैमिली वालों को कोई परेशानी न हो. इसे भी पढ़ेंबेरमो">https://lagatar.in/bermo-ravindra-pandey-said-there-is-a-power-crisis-in-the-entire-state-the-public-is-suffering-but-the-government-is-not-worried/">बेरमो
: रवींद्र पांडेय ने कहा – पूरे राज्य में बिजली का संकट है , जनता त्रस्त है, पर सरकार को चिंता नहीं इसी को देखते हुए रेस्टॉरेंट में हर दो टेबल के बाद छोटा डिवाइडर लगाया गया है. इससे कोई भी बैठकर भोजन का आनंद भी ले सकता है और प्राइवेसी भी मेंटेन रहेगी. उन्होंने बताया कि यहां किटी पार्टी या बर्थडे पार्टी के लिए एक्सक्लूसिव एरिया के साथ ही सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, ताकि आने वाले लोगों का एंटरटेनमेंट भी हो सके. - [wpse_comments_template]
रांची : वेज के शौकीनों के लिए खास है धानी किचन,हरमू रोड में गाड़ीखाना के पास खुला नया रेस्टॉरेंट

Leave a Comment