Ranchi: धुर्वा थाना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पुलिस मुंशी पर अपने ही थाने के एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) की पिटाई करने का आरोप लगा है. एएसआई सुदिन रविदास ने रांची के एसएसपी से शनिवार को लिखित शिकायत की है.
शिकायत के अनुसार, 27 जून की रात सुदिन रविदास की ओडी (आउटडोर) ड्यूटी थी. पेट्रोलिंग के दौरान उन्होंने जगन्नाथपुर रथ मेला परिसर से मोबाइल चोरी और झपटमारी के आरोप में 12 संदिग्धों को पकड़ा था, जिन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया था.
सुदिन रविदास का आरोप है कि उनकी जानकारी के बिना, थाना मुंशी उदय शंकर यादव ने उन 12 संदिग्धों में से छह को छोड़ दिया. जब अगले दिन, शनिवार को एएसआई सुदिन रविदास ने इस बारे में मुंशी उदय शंकर से पूछा, तो मुंशी ने जवाब दिया कि उन्होंने थाना प्रभारी को उन लोगों को छोड़ने की जानकारी दे दी थी. इस पर सुदिन रविदास ने पूछा कि जब वे ओडी ड्यूटी पर थे और उन्होंने उन संदिग्धों को पकड़ा था, तो उन्हें क्यों नहीं सूचित किया गया.
इसी बात पर मुंशी उदय शंकर कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. जब सुदिन रविदास ने मुंशी से कहा कि उसने उन्हें छोड़कर गलत किया है, तो आरोप है कि उदय शंकर ने थाना परिसर में ही एएसआई सुदिन रविदास के साथ मारपीट शुरू कर दी. मुंशी ने कथित तौर पर उन्हें गाली देते हुए कहा, "आज तुमको जान से मार देंगे."
एएसआई सुदिन रविदास का आरोप है कि इस मारपीट की घटना में वे बेहोश हो गए. होश आने पर उन्होंने एसएसपी से शिकायत की. इस मामले में मुंशी उदय शंकर यादव ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कोई मारपीट नहीं की और इसकी जांच कराई जा सकती है.