Ranchi: गर्मी के मौसम में पेयजल संकट को लेकर जिला प्रशासन, रांची ने अहम कदम उठाया है. जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की तेजी से मरम्मत कराई जा रही है, ताकि लोगों को पानी की समस्या न हो. मंगलवार को अनगड़ा, ओरमांझी, सिल्ली, बुंडू, सोनाहातु, राहे और तमाड़ प्रखंडों में कुल 22 चापानलों की मरम्मत पूरी कर ली गई. इनमें अनगड़ा में 4, ओरमांझी में 2, सिल्ली में 4, बुंडू में 4, सोनाहातु में 2, राहे में 2 और तमाड़ में 4 चापानलों को ठीक किया गया.
मुखिया से मांगी गई रिपोर्ट
प्रशासन ने सभी पंचायतों के मुखिया से खराब पड़े चापानलों की सूची मांगी है, ताकि उनकी जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जा सके. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट न हो, इसके लिए समय रहते जरूरी कदम उठाए जाएं.
इसे भी पढ़ें – सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में क्लीन चिट के बाद मंदिर पहुंचीं रिया चक्रवर्ती,हाथ जोड़कर अदा किया शुक्रिया