Ranchi : सरहुल पर्व के मद्देनजर जिला प्रशासन और नगर निगम पूरी तरह मुस्तैद है. शहर के विभिन्न हिस्सों में सफाई अभियान तेजी से चलाया गया है, जिसमें हर रास्ते को साफ-सुथरा बनाया गया है. कई जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर और चूने का भी छिड़काव किया गया है. सरहुल की शोभा यात्रा के लिए विशेष तैयारियां की गयी हैं. जहां-जहां से यात्रा गुजरेगी, वहां सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है. नगर निगम ने जगह-जगह पर पानी टैंकर भी लगाये हैं, ताकि शोभा यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों और नागरिकों को किसी तरह की पानी की समस्या न हो.। https://twitter.com/lagatarIN/status/1906997808332202465
सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी अलग-अलग स्थलों पर तैनात है. मेन रोड और सिरमटोली जैसे महत्वपूर्ण स्थलों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की गयी है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. इसके अलावा मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध करायी गयी हैं. सदर अस्पताल के अलावा अन्य जगहों पर भी चिकित्सा शिविर लगाये गये हैं, जिसमें फर्स्ट एड की सुविधा उपलब्ध है. किसी भी असाधारण परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
सरहुल पर्व पर रांची जिला प्रशासन मुस्तैद, नगर निगम ने किये विशेष प्रबंध

Leave a Comment