Ranchi: माइनिंग क्षेत्र में विकास के लिए बनाए गए डीएमएफटी फंड का ऑडिट रांची जिला प्रशासन कराएगा. रांची जिला प्रशासन के द्वारा साल 2020-21 और 2021-22 के डीएमएफटी फंड का ऑडिट कराएगा. इसको लेकर ऑडिट करने वाले सीए को टेंडर निकालकर आमंत्रित किया गया है 12 सितंबर तक टेंडर भरने की अंतिम तिथि तय की गई है. इसे भी पढ़ें–
स्वामी">https://lagatar.in/thousands-of-people-attended-the-last-journey-of-swami-haridranand-bid-farewell-with-moist-eyes-see-photos/">स्वामी
हरिद्रानंद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग,नम आंखों से दी विदाई, देखें तस्वीरें क्या है आदेश
रांची जिला प्रशासन के द्वारा जारी किया गया आदेश में कहा गया है कि रांची जिला अंतर्गत डीएमएफटी मध्य से प्राप्त राशि के खिलाफ प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020- 21 और 2021- 22 के आय व्यय की राशि का ऑडिट कार्य सीए से कराई जानी है. इच्छुक सीए जिसका फर्म कैग इंपैनल्ड हो उसे जमा करना होगा. ईओआई समर्पित करने वाले सीए फर्म को पैन कार्ड, फर्म का पूरा पता, पिछले तीन साल का आयकर रिटर्न और जीएसटी रजिस्ट्रेशन नंबर जमा करना होगा. इसे भी पढ़ें–
धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-charges-could-not-be-framed-against-mla-dhullu-mahto/">धनबाद
: विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ नहीं हो सका आरोप तय क्या है डीएमएफटी
बता दें कि माइनिंग से प्रभावित क्षेत्र में उच्च प्राथमिकता की योजनाओं के अलावा पर्यावरण सहित आधारभूत संरचना जैसे सिंचाई, वाटरशेड व ऊर्जा से जुड़ी योजनाओं पर खर्च को लेकर केंद्र सरकार की ओर से डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) की स्थापना की गई है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment