CCLऔर RIMS इंटरनल कंप्लेन कमेटी में बदलाव के निर्देश शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर जायजा लिया. पदाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों के भ्रमण के दौरान सभी पहलुओं पर चर्चा भी की. जल्द ही अंतिम रूप से स्थान का चयन कर लिया जाएगा. [caption id="attachment_25996" align="aligncenter" width="1152"]
alt="Lagatar" width="1152" height="519" /> विभिन्न संगठनों के धरना-प्रदर्शन के लिए जगह की तलाश करते प्रशासनिक अधिकारी[/caption]
विधानसभा सत्र की वजह धरना के लिए स्थान का चयन
नए विधानसभा में सत्र आयोजित होने की वजह से जिला प्रशासन की ओर से धरना प्रदर्शन के लिए स्थान का चयन किया जा रहा है. पहले धरना प्रदर्शन के लिए बिरसा चौक के स्थान को निर्धारित किया गया था. मगर नए विधानसभा भवन को देखते हुए रिंग रोड या एचईसी के खाली मैदान में धरना प्रदर्शन के लिए स्थान मुहैया कराया जाएगा. इसे भी देखें-
Leave a Comment