Search

रांची जिला प्रशासन का कोविड 19 लाइव डैशबोर्ड दे रहा गलत जानकारी, सुविधा की जगह हो रही परेशानी

  • मिलिट्री हॉस्पिटल में 50 ऑक्सीजन बेड की सूचना डैशबोर्ड में नहीं
  • कोविड 19 लाइव डैशबोर्ड का शुभारंभ 14 अप्रैल को रांची डीसी छवि रंजन ने किया था

Ranchi : राजधानी रांची में कोरोना की दूसरी लहर काफी तेजी से फैल रही है. रांची में 16000 से अधिक केस हैं. संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन बेड मिलने में काफी परेशानी हो रही है. अगर किसी परिवार में कोई व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित होता है तो परिजन को अपने मरीज के लिए किसी भी हॉस्पिटल में बेड दिलाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. रांची डीसी छवि रंजन ने अस्पतालों में बेड की उपलब्धता को लेकर कोविड 19 लाइव डैशबोर्ड का शुभारंभ 14 अप्रैल 2021 को किया था.

इसमें रांची डीसी छवि रंजन ने कहा था कि जिले के निजी और सरकारी अस्पतालों से बेड की क्या स्थिति है, इसकी जानकारी आपको एक क्लिक में मिल जाएगी. लेकिन डैशबोर्ड के आकंड़े अपग्रेड नहीं होने के कारण लोगों में भ्रम की स्थिति बन गई है. खबर लिखे जाने के समय डैशबोर्ड में चार ऑक्सीजन बेड खाली बताये जा रहे हैं, जो गलत है. वहीं मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में मंगलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार प्रारंभ होने की भी कोई सूचना नहीं दी गई.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Dash1.jpg"

alt="" class="wp-image-56183" />

रांची के 32 अस्पतालों में एक भी ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं है

कोविड 19 लाइव डैशबोर्ड में 32 अस्पतालों की बेड के बारे में जानकारी दी गई है. डैशबोर्ड में मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में 50 कोविड बेड को नहीं जोड़ा गया. जबकि सैन्य अधिकारियों के साथ सीएम की हुई 24 अप्रैल की बैठक में 50 कोविड बेड की तैयारी पूरी होने की बात कही थी. सेना के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष कहा था मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम में मंगलवार से कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार प्रारंभ हो जाएगा. इतना हीं नहीं कांके जेनरल अस्पताल में 10 ऑक्सीजन बेड दिखया गया है. इसमें 4 बेड खाली बताये गये. मगर अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि अस्पताल मेंऑक्सीजन बेड खाली नहीं है. यह सूचना जिला प्रशासन को दो दिन पूर्व ही दी जा चुकी है. लेकिन डैशबोर्ड में जिला प्रशासन द्वारा इसे अपलोड नहीं किया गया.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/Dash-1.jpg"

alt="" class="wp-image-56184" />

क्या है कोविड 19 लाइव डैशबोर्ड में बेड की उपलब्धता

कोविड 19 लाइव डैशबोर्ड में बिना ऑक्सीजन सपोर्ट बेड कुल संख्या 1535 बतायी गयी है. इसमें 517 बेड में ही मरीज भर्ती हैं. वहीं ऑक्सीजन बेड की अगर बात करें, तो कुल 1501 बेड दिखाये जा रहे हैं. इसमें चार बेड खाली दिखाये जा रहे हैं, जो गलत है.

क्या कहते हैं जिला सूचना पदाधिकारी

इस संबंध में जिला सूचना पदाधिकारी शिव बनर्जी ने कहा कि इस कार्य को डीएमएफटी फेले पुष्कर देख रहे हैं. डीएमएफटी फेले पुष्कर से पूछा गया की रांची के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड खाली होने की सूचना नहीं मिल रही है, तब उन्होने कहा कोविड-19 लाइव डैशबोर्ड दिन में दो बार आपडेट होता है. कांके में बेड नहीं है, इसको सुधा लिया जाएगा. वहीं मिलिट्री हॉस्पिटल नामकुम की जानकारी नहीं अपलोड हो पाया है, इस बात को उन्होंने स्वीकार किया.

Follow us on WhatsApp