Search

तीन महीने से रांची जिले के बुजुर्गों को नहीं मिल रहा पेंशन, बोले- 'जीना हुआ मुहाल'

Chulbul Ranchi: जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग में कई दिनों से हर दिन बुजुर्गों की भीड़ लग रही है. समाहरणालय पहुंचने के बाद लोगों से पूछताछ करते हुए ये बुजुर्ग थर्ड फ्लोर पर पहुंचते हैं. तीसरी मंजिल तक पहुंचने में इन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. फिर भी हर दिन कार्यालय के बाहर वृद्धाओं की भीड़ लग रहती है. उसका कारण यह है कि सितंबर महीने से उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के आकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार के इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेंशन स्कीम के तहत जिला के 60,625 वृद्धाओं को पेंशन दिया जाता है. लेकिन पिछले 3 महीने से उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं दिया जा रहा है. और इसका कारण जानने के लिए हर दिन कई वृद्ध कार्यालय पहुंच रहे हैं. ये वैसे वृद्ध हैं जिनके पास आय का कोई सोर्स नहीं है. इसे भी पढ़ें- चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-4-cpi-maoist-members-arrested-arms-bullet-and-mobile-phone-recovered-from-jhaliamara-village/15118/">चाईबासा

: झलियामारा गांव से भाकपा माओवादी के 4 सदस्य गिरफ्तार, हथियार, गोली और मोबाइल फोन बरामद
जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यालय में उनके पूछने पर उन्हें जवाब मिलता है कि फरवरी तक पेंशन आने की संभावना है. जवाब सुनकर हताश और निराश वृद्ध थके-हारे वापस घर लौट जा रहे हैं.

पूरे तरह से वृद्धा पेंशन पर आश्रित हैं 78 वर्षीय भोलाराम

धुर्वा के 78 वर्षीय भोलाराम ने बताया कि पिछले 3 महीनों से उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिली है और यह क्यों नहीं दिया जा रहा है इसके बारे में पूछताछ के लिए वे जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग आए हैं. वह रिटायर हो चुके हैं और उनके पास कोई दूसरा इनकम सोर्स नहीं है. ऐसे में पूरी तरह से वृद्धा पेंशन पर ही आश्रित है. पर 3 महीनों से पेंशन के भुगतान ना होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है और जैसे-तैसे वे अपना काम चला रहे हैं. [caption id="attachment_15130" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/लगातार-1.jpg"

alt="" width="1280" height="588" /> पेंशन की जानकारी लेने समाहरणालय पहुंचे बुजुर्ग[/caption]

हर तीसरे दिन वशी कच्छप पेंशन के लिए पहुचती हैं समाहरणालय भवन

बरियातू की रहने वाली वशी कच्छप की स्तिथि देखने में काफी दयनीय थी. उन्होंने बताया कि पिछले कई महीने से उनका वृद्धा पेंशन नहीं आया है. हर तीसरे दिन पेंशन की जानकारी लेने वह समाहरणालय भवन के तीसरे तल्ले पर जैसे-तैसे पहुंचती हैं पर उन्हें पिछले कई दिनों से निराश होकर ही लौटना पड़ रहा है. स्थिति इतनी खराब है कि उनके पास दो वक्त का खाना भी नहीं हो पा रहा है. इसे भी पढ़ें-JSPL">https://lagatar.in/jspl-sales-record-25-percent-and-production-up-30-percent/15114/">JSPL

की बिक्री रिकार्ड 25 फीसदी और उत्पादन 30 प्रतिशत बढ़ा

जैसे-तैसे चला रहे वृद्ध दंपति अपना घर

वृद्ध जोड़ा एम कच्छप और नरेन कच्छप एक साथ 3 महीनों से वृद्धा पेंशन का भुगतान ना होने की जानकारी लेने कार्यालय पहुंचे. काफी देर तक उन्हें बिठाए रहने के बाद उन्हें बताया गया कि पैसा फरवरी में आ सकता है. उन्होंने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि दोनों काफी लाचार हैं और उनके पास किसी भी तरह का अन्य इनकम सोर्स नहीं है.पिछले 3 महीनों से पेंशन ना आने पर उन्हें काफी परेशानी हो रही है. साथ ही उनके कोई बच्चे भी नहीं है और न कोई उनका घर चलाने वाला. पेंशन ना मिलने पर जैसे तैसे वे अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं.

1 साल से अलग-अलग विभाग दौड़ी, फिर भी नहीं मिल रहा वृद्धा पेंशन

देवी मंडप पिस्का मोड़ के पास रहने वाली लखिया देवी वृद्धा पेंशन के लिए पिछले 1 साल से अलग-अलग कार्यालय दौड़ रही है. दाई का काम करने वाली लखिया देवी देवी मंडप में किराए के कमरे में अकेले रहती हैं. उन्होंने बताया कि वृद्धा पेंशन के लिए पिछले 1 साल से अलग-अलग विभाग और कार्यालय अकेले दौड़ रही हैं. इस उम्र में अब काम नहीं होता है साथ ही गरीब भी है इसलिए वृद्धा पेंशन मिल जाए इसकी कोशिश में लगी है. पर कोई भी विभाग जाने पर उन्हें किसी दूसरे विभाग जाने के लिए कहा जाता है. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

रांची के 60,625 वृद्धों को पिछले 3 महीनों से नहीं मिली है पेंशन

रांची जिला के 60,625 वृद्धों को सिंतबर महीने से पेंशन नहीं मिला है. इस पर जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के वरीय लिपिक महेंद्र कुमार टोप्पो ने बताया कि देश के वृद्धों के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग वृद्धा पेंशन स्कीम चलाई जाती है. राज्य के कई बुजुर्गों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई स्कीम के तहत पेंशन दिया जाता है. और कईयों को राज्य सरकार की स्कीम के जरिये. केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज पेंशन स्कीम  के तहत राज्य के 60,625 बुजुर्गों को पेंशन दिया जाता है. पर पिछले तीन महीनों से पेंशन राशि के भुगतान न हकने के बारे में महेंद्र कुमार टोप्पो ने बताया कि सरकार पेंशन राशि वित्तीय वर्ष के अनुसार देती है. इस वर्ष सरकार ने जो राशि भेजी थी वह कम था. जिसके कारण पिछले 3 महीनों से वृद्धा पेंशन नहीं दिया जा रहा है. हर दिन इस समस्या को लेकर कई वृद्धा कार्यालय पहुंच रहे हैं. पर सरकार से अगले वर्ष का पैसा आते हैं उनके पिछले राशि को भी भुगतान कर दिया जाएगा. इसे भी देखें-

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp